

शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने आज कांग्रेस भवन में विशेष बैठक आहूत कर बिलासपुर विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए चर्चा की गई , बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक शैलेश पांडेय ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,लोकसभा प्रभारी डॉ संजू दीक्षित,,मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, छत्तीसगढ़ आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवल,सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, सभापति शेख नजीरुद्दीन ,योग सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व सांसद इंग्रिड मैक लाउड, पूर्व मेयर वाणी राव, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, राधेभूत, अनिल टाह, राजेश पांडेय, राकेश शर्मा ,शिवा मिश्रा,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी, पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,आशा सिंह,अनुराधा राव,आशा पांडेय,स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव,मंजू त्रिपाठी,अनिता लवहतरे,रीता मजूमदार, अज़रा खान, सीताराम जायसवाल, राजेश शुक्ला, रामप्रसाद साहू, अखिलेश बाजपेयी, शैलेन्द्र जैसवाल, रामशंकर बघेल, सुबोध केसरी, सुभाष ठाकुर, सुनील सिंह,राकेश सिंह, अनिल घोरे, करम गोरख, जुगल किशोर गोयल,शेख असलम, साई भास्कर, अजय यादव,अर्जुन सिंह,मनोज शुक्ला,राजू खटीक, रामदुलारे रजक, कमल गुप्ता,सन्दीप बाजपेयी,सुजीत मिश्रा,अजय काले,तरु तिवारी,कविता पांडेय,अफ़रोज़ बेग़म,
सम्बोधित करते हुए विजय पांडेय ने कहा कि चुनावी समर का आगाज हो चुका है ,कांग्रेस पार्टी ने शैलेश पांडेय जी पर एक बार फिर प्रत्यशी बनाया है , हम सभी को कांग्रेस के विश्वास को बरकरार रखना है और एक फिर 2018 के चुनाव को दोहराते हुए शैलेष पांडेय जी को विधानसभा भेजेंगे ,इसके लिये आप सभी कंग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जुड़ जाएं । और भाजपा के अफवाह से भी सावधान रहें भाजपा हमेशा सामने की लड़ाई नही लड़ती फुट डालो ,भ्रम फैलाने पर विश्वास करती है ऐसा में हमे खुद को प्रत्यशी मानकर काम करे ,कांग्रेस है तो हम है ,
प्रत्याशी शैलेष पांडेय ने कहा कि 2018 का चुनाव आप सभी के एक जुटता का परिणाम था और कांग्रेस ने चुनाव जीता ,आपकी कड़ी मेहनत,लड़ने की जीवटता को सलाम करता हु ,आप सभी की अपेक्षाओं और मेरी क्षमता से अधिक काम शहर में किया हमने जनता को कोई झूठे वादे नही किया ,हमने जो कहा वो किया ,आज शहर में 14 आत्मानन्द स्कूल,आत्मानन्द कालेज, मोहल्ला क्लिनिक, अरपा में बैराज, 4 लेन सड़के, हाई टेक्नो साइबर सेल, मल्टीलेवल पार्किंग ,तारामंडल,मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना, जैसे जनहित के कार्यक्रमो को सम्पादित किया गया ,साथ ही कोरोना जैसे महामारी में कांग्रेस के सभी साथी गरीबो को मदद करते रहे ,पर पूर्व मंत्री पीड़ितों के बीच न जाकर ताली-थाली बजाकर कोरोना भगा रहे थे ,और भाजपा के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि अपना कोष प्रधानमंत्री केअर फण्ड जो गैर सरकारी संस्था है पैसा दे रहे थे ,जिसने इस शहर को सीवरेज जैसे ला इलाज बीमारी दी है वो आज शहर में घूम घूम कर झूठे वादे कर रहे है पर बिलासपुर की जनता उनके 20 बर्षो के कार्यकाल को जान रही है समझ रही है ,
बैठक को कांग्रेसजनों ने भी सम्बोधित किया ।

