आकाश दत्त मिश्रा
द कश्मीर फाइल्स की आड़ में कश्मीरी हिंदू और हिंदू भावना का मखौल उड़ाने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया गया। जब से द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई है तब से विपक्ष की नींद उड़ी हुई है। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर लगभग सभी राजनीतिक दल इस फिल्म का हर संभव विरोध कर रहे हैं ।असल में इन दलों में एक ख़ास वोट बैंक के नाराज हो जाने का डर है ।
पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किए जाने का मुद्दा उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से सदन में हिंदू भावनाओं का मजाक उड़ाया और जिस तरह से उनके पीछे बैठी महिला विधायक ने अट्टहास किया उससे देश भर में आक्रोश है। इसी आक्रोश को आवाज देते हुए बिलासपुर में हिंदू संगठनों द्वारा मंगला चौक में अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। तो वहीं विरोध कर रहे लोगों ने मंगला चौक से आम आदमी पार्टी कार्यालय तक रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे ठाकुर राम सिंह ने कहा कि हर दूसरे दिन किसी फिल्म का प्रमोशन करने और उसे टैक्स फ्री करने की वकालत करने वाले अरविंद केजरीवाल को यह सहन नहीं हो रहा है कि ऐसी कोई फिल्म प्रदर्शित हो जिस में दिखाए गए सच से उनके वोट बैंक को तकलीफ हो।
इस मौके पर करण गोयल ने कहा कि अपने प्रदेश में किए गए कार्यों का देश भर के अखबारों में विज्ञापन देने वाले अरविंद केजरीवाल फिल्ममेकर को यह सुझाव दे रहे हैं कि वह अपनी फिल्म यूट्यूब पर रिलीज कर दे। श्री गोयल ने सवाल उठाया कि स्वयं अरविंद केजरीवाल अपने विज्ञापन यूट्यूब पर डाल कर जनता के करोड़ों रुपए बर्बाद होने से क्यों नहीं बचा लेते ? उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बहाने भारत के अधिकांश राजनीतिक दल हिंदू भावनाओं को कुचलने का काम कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंदोलन में शामिल अन्य सदस्यों ने कहा कि यह तो शुरुआत भर है। अभी और भी कई फाइल खुलने हैं । वहीं तमाम राजनीतिक दलों के विरोध के बावजूद जिस तरह से जनता ने इस फिल्म को हाथों हाथ लिया है वह ऐसे नेताओं के गाल पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी अपनी ऐसी हिंदू विरोधी नीतियों के साथ कभी कामयाब नहीं हो पाएगी।