


चुनाव आयोग के निर्देश पर बिलासपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है । इसी कड़ी में सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा काली मंदिर के पास एक कार से 7 लाख रुपए नगद मिले । पुलिस ने संदेह होने पर इसे जप्त कर लिया ।
इधर तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देवरीखुर्द में एक व्यक्ति तलवार लेकर लोगों को डरा रहा है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आदतन बदमाश संदीप सोनकर को पकड़ा, जिसके पास से एक तलवार बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया।

चकरभाठा पुलिस ने 36 लीटर महुआ शराब पकड़ा है जिसकी कीमत ₹7200 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय यादव नाम का व्यक्ति घर की बाड़ी में रखकर कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापा मार कर उसके पास से शराब बरामद किया। आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

चकरभाटा पुलिस ने भी तलवार लेकर घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है ।आरोपी ग्राम रहंगी निवासी मनोज यादव तलवार लेकर लोगों को भयभीत कर रहा था। चकरभाठा तिराहा बिल्हा जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने घेराबंटी कर उसे गिरफ्तार किया । उसके पास से तलवार बरामद किया गया।

इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने 5 किलो 100 ग्राम गांजा पकड़ा है ,जिसकी कीमत 51, 000 रु है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला और उसका साथी पुरुष गांधी चौक के पास गांजा रखकर ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पुलिस ने अमर परिसर के सामने गांधी चौक में आरोपी बुधवारी बाजार के पास सक्ति निवासी पूजा चौहान और कसेर पारा सक्ति निवासी अनुराग उर्फ पीयूष वर्मा को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उनके बुलेट मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

इधर मस्तूरी पुलिस ने जुआ खेल रहे आठ जुआरियो को गिरफ्तार किया है। आरोपी मल्हार में जुआ खेल रहे थे। सूचना के बाद पुलिस ने ब्रजकिशोर सोनी सुनील राय रविंद्र निराला सुखुदास मानिकपुरी साहिल जोशी शैलेश जोशी जगमोहन निराला और निखिल भार्गव को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की ।
रतनपुर पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए 32 पाव देसी प्लेन शराब के साथ गांधीनगर रतनपुर निवासी पुष्पक यादव को गिरफ्तार किया। पकड़े गए शराब की कीमत 2560 रुपए है वही उसके पास से नगद 240 रुपए भी मिले हैं। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने महामाया हेलीपैड रतनपुर के पास शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
निजात अभियान के तहत ही सकरी पुलिस ने तीन आरोपियों से अलग-अलग मामलों में शराब जप्त किया है। ग्राम कोडपुरी निवासी सुभाष जायसवाल के पास से 8.5 लीटर शराब जप्त किया गया, जिसकी कीमत ₹1700 है। शराब बनाने के लिए इस्तेमाल गैस सिलेंडर चूल्हा आदि को भी पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने बृजेश जैसवाल निवासी कोडापुरी के पास से 9 लीटर शराब जप्त जिसकी कीमत 18 सौ रुपए है। इसके पास से भी उपकरण जप्त किए गए तो वहीं तरुण दुबे के कब्जे से 30 नग 180 एमएल की शीशी में देसी प्लेन शराब जप्त की गई है ।5.4 लीटर शराब की कीमत ₹2400 है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद यह कार्यवाही की।