सरकंडा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा है। बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है। इसी के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही की गई। सरकंडा पुलिस ने बहतराई चौक से कौशल साहू को पकड़ा, जिसके कब्जे से 35 नग देसी प्लेन मदिरा पकड़ाया, तो वही बसंत विहार चौक से पकड़े गए कमलेश लोधी के कब्जे से 35 नग देसी प्लेन मदिरा पकड़ाया । इसी तरह चांटीडीह रामायण चौक से प्रभात कुंभकार पकड़ा गया, जिसके पास से 30 नग देसी प्लेन मदिरा पुलिस ने जप्त किया। तीन आरोपियों से कुल 100 नग प्लेन मदिरा जप्त किया गया। 18 लीटर शराब जप्त कर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।