
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–9.9.22

पखांजुर–
कोयलीबेड़ा ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है । वहीं कई स्कूलों के शिक्षकों को दूसरे ब्लॉक के स्कूलों व कार्यालयों में अटैच किया गया है । इसके चलते ऐसे स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह ठप है । ग्रामीण लगातार शिक्षकों की पदस्थापना व संलग्नीकरण शिक्षकों को उनके मूल शाला में भेजने की मांग कर रहे हैं , लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । इसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने अब शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में ताला लगाने का फैसला लिया है ।ग्रामीणों ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को वापस मूल शाला में भेजने व शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में शिक्षक पदस्थ करने की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल में ताला लगाने की बात कही है ।
मुरवंडी के शिक्षक को भानुप्रतापपुर भेज दिया ::-
वहीं मुरवंडी मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक को भानुप्रतापपुर में पदस्थ कर दिया गया है । ग्रामीण रोज कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं , लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है । वहीं घोटिया मिडिल स्कूल में एक शिक्षक के भरोसे 50 बच्चे हैं । एक को अटैच कर रखा है । ग्रामीण कलेक्टर से मिले,लेकिन आज तक व्यवस्था नहीं हुई । ग्रामीण इस टरकाने वाली व्यवस्था से नाराज हैं।
10 दिन में व्यवस्था सुधारे नहीं तो स्कूल करेंगे बंद::-
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और ग्रामीणों ने आवेदन देकर अचैट शिक्षक को वापस भेजने व शिक्षक की कमी दूर करने की मांग की है । आवेदन में कहा है 10 दिनों में व्यवस्था नहीं होती है तो ग्रामीण स्कूल बंद करने बाध्य होंगे । सरपंच सरिता नाग शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बीआर गोटा , पटेल कोलू राम , उमेद गवर्ना , दशरथ देहारी , किशोर नाग ने कहा हम एक साल से लगातार बीईओ से लेकर कलेक्टर से गुहार लगा रहे हैं , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । बड़े कापसी मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक कुमार साहू को कांकेर अटैच कर दिया गया है । अधिकारियों से कहने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है । स्कूल में बच्चों की पढ़ाई ठप है । ग्रामीणों ने कहा हम अंतिम बार मांग कर रहे हैं , अब 10 दिन के भीतर शिक्षक पदस्थ नहीं किया गया तो हम शाला में ताला लगा देंगे।
बड़ेकापसी में 3 शिक्षक लेकिन एक ही पढ़ा रहा ::-
कुछ ऐसा ही हाल ब्लॉक के बड़े कापसी माध्यमिक शाला का है । यहां कहने को तो तीन शिक्षक पदस्थ हैं । इसमें विनोद पाठक संकुल समन्वयक है । दूसरे शिक्षक कुमार साहू को कांकेर में अटैच कर दिया गया है । ऐसे में स्कूल के 110 बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी एकमात्र शिक्षक झुमुर विश्वास पर आ गई है । हालात ऐसे है कि ना ही बच्चों की पढ़ाई हो रही और ना ही स्कूल की व्यवस्था संभल रही है ।
शिक्षक की व्यवस्था करने की बात कही है : तहसीलदार मिश्रा ::-
पखांजूर तहसीलदार शशिशेखर मिश्रा ने कहा ग्रामीणों ने आवेदन दिया है । इस संबंध में बीईओ से बात हुई है । बड़े कापसी स्कूल में जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था करने की बात बीईओ ने कही है ।
