जूना बिलासपुर इंदिरा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भजन कीर्तन और बच्चों के लिए रास डांडिया का आयोजन

बिलासपुर के फजल बाड़ा जूना बिलासपुर स्थित इंदिरा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भजन कीर्तन किया गया। मां दुर्गा भजन मंडली जूना बिलासपुर की सदस्यों ने दुर्गा पंडाल में देवी जस गीतों की प्रस्तुति दी। समिति के सदस्य और क्षेत्र के निवासी इन दिनों शक्ति की आराधना में लीन है। इसी कड़ी में यहां बच्चों के लिए डांडिया और रास गरबा का आयोजन किया गया। बिलासपुर के भी रास गरबा और डांडिया के ऐसे आयोजन इतने भव्य और खर्चीले होते हैं कि आम लोगों को वहां प्रवेश भी नहीं मिलता। प्रवेश के पास हजारों रुपए में बिकते हैं , इसीलिए जो वहां तक नहीं जा पाए , उस वर्ग के लिए यहां तीन दिवसीय डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 वर्ष तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चों को प्रोत्साहित करने पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। 16, 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित डांडिया, रास गरबा उत्सव में बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति की अध्यक्ष मनीषा विश्वकर्मा ,उपाध्यक्ष राधा कायरवाल, प्रेरणा विश्वकर्मा आदि जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!