

बिलासपुर। तारबाहर थाना पुलिस ने पुराना बस स्टैंड शराब भट्टी के सामने मारपीट करने वाले युवक पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा होता दिखा, जिसमें एक युवक दूसरे को बेरहमी से मारपीट कर रहा था। वीडियो की पुष्टि होने पर तारबाहर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान तिहारू जगत पिता घनश्याम जगत (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम खरगना, थाना कोटा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
तारबाहर पुलिस ने बताया कि इस तरह की हरकतें शहर की शांति व्यवस्था को भंग करती हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
