
यूनूस मेमन

मोबाइल फोन दुकान से बैटरी, मोबाइल, एयरफोन चार्जर आदि चोरी करने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है ।ग्राम तुलुफ में रहने वाला गणेश प्रसाद राठौर आमागोहन खोंगसरा में साक्षी मोबाइल दुकान चलाता है। 8 और 9 अक्टूबर की रात उसके मोबाइल दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसा था, जो अपने साथ मोबाइल, रेडियो , बॉक्स, बैटरी मोबाइल चार्जर, चिप आदि करीब 15000 रुपए का सामान चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। आसपास के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तुमाडबरा निवासी सुख सिंह बैगा चोरी का मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज बचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। सुख सिंह बैगा के कब्जे से दो नग रेडियो, एक नग बॉक्स, जिओ कंपनी का दो नग मोबाइल, जिओ कंपनी का दो नग कीपैड मोबाइल, आइटेल कंपनी का कीपैड मोबाइल 2 नग ,कार्बन कंपनी का एक मोबाइल, रावर कंपनी का मोबाइल ,चार नग बैटरी, चार्जर, चीप, एयरफोन आदि सामग्री उसके पास से जप्त की गई है।
