

आखिर वह घड़ी आ गई जिसकी सबको बेसब्री से प्रतीक्षा थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि 15 अक्टूबर तक चुनाव की घोषणा हो जाएगी लेकिन इससे पहले आज सोमवार को ही पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान किया जाना है। चुनाव आयोग पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान करने जा रहा है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है। वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी, भूपेश बघेल CM बने छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल बाद सत्ता में वापसी की। 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव नतीजे में कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिला। भाजपा के खाते में जहां सिर्फ 15 सीटें आईं, वहीं कांग्रेस को 68 सीटें मिली थीं। बाद में कुछ विधायकों ने पार्टी बदली।
मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 71 विधायक, भाजपा के पास 13 विधायक, बसपा के पास दो, तीन विधायक जनता कांग्रेस / छत्तीसगढ़ पार्टी के हैं और एक रिक्त है।
