रतनपुर में आरंभ हुआ सर्व सुविधा युक्त ऑपरेशन थिएटर, पहले दिन की गई सफल नसबंदी ऑपरेशन

यूनुस मेमन

बिलासपुर कलेक्टर के प्रयास से रतनपुर में ओटी सुविधा प्रारंभ किया गया। कलेक्टर एवं डॉ. प्रमोद तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कई बार रतपनुर सीएचसी का भ्रमण किया गया। कलेक्टर ने ओटी प्रारम्भ करने हेतु वहां के अस्पताल को ओटी संबंधित समस्त सुविधाएँ प्रदान करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये थे। जिस पर सीएमएचओं ने रतनपुर में ओटी हेतु आवश्यक सभी उपकरण एवं दवाईयों रतनपुर को प्रदान किया। सिम्स बिलासपुर से रतनपुर के ओटी का कल्चर टेस्ट तीन बार करवाया गया। अंतिम कल्चर रिर्पोट निगेटिव प्राप्त होने पर रतनपुर की ओटी को आपरेशन कार्य हेतु उपयुक्त पाया गया। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में महिला नसबंदी आपरेशन सुविधा प्रारम्भ हुआ। पहले दिन रतनपुर क्षेत्र की 01 महिला का सफल नसबंदी आपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर के चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ.शीला शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ नेहुल झों (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. निधि कोर्राम (निश्चेतना विशेषज्ञ) नर्सिंग इंचार्ज अभय लकडा, नर्सिंग सिस्टर श्रीमती योगेश्वरी रजक की टीम ने सफल एल.टी.टी. (महिला नसबंदी) आपरेशन किया। टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए डॉ. विजय चंदेल प्रभारी अधिकारी सीएचसी रतनपुर आपरेशन के दौरान ओटी में मौजूद रहे। बुधवार से रतनपुर क्षेत्र में सिजेरियन प्रसव एवं महिला नसबंदी (सी.टी.टी.) की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। इससे अब रतनपुर क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव एवं महिला नसबंदी हेतु बिलासपुर नही आना पडेगा। डॉ. प्रमोद तिवारी सीएमएचओ ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिलेश गुप्ता को प्रसव सुविधा रतनपुर क्षेत्र में प्रारम्भ होने की जानकारी समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं मितानिनों को देने के निर्देश दिये। ताकि आने वाले दिनों में रतनपुर में लगातार सफल रूप से ओटी का संचालन हो सके। आने वाले समय में रतनपुर में अन्य सर्जरी कार्य भी प्रारम्भ किये जावेगें।
इस मौके पर कलेक्टर अवनीश शरण ने सीएमएचओ सहित रतनपुर के समस्त स्टॉफ को सफल ओटी शुभारम्भ की शुभकामनाएं दी है।

More From Author

रायपुर में करोड़ों के वाटर एटीएम बने शोपीस, तीन साल से प्यासे खड़े एटीएम, अधिकारी बोले— “सर्वे करा रहे हैं”

30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि पर्व, सरकंडा श्री पीतांबरा पीठ में रजत जयंती वर्ष में भव्य आयोजन की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।