

कच्ची कलीदार गाँजा के साथ दर्रीघाट में रहने वाले बुजुर्ग को सिविल लाइन पुलिस में पकड़ा है। दरअसल सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैले में गांजा लेकर मस्तूरी से बिलासपुर आ रहा है। पुलिस ने बताए गए हुलिया के अनुसार बेदी प्रसाद तिवारी को पकड़ा तो उसके पास से 500 ग्राम कलीदार गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इधर महिला थाना में एक और दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीबद्ध हुआ है। गीतांजलि सिटी फेज 2 सरकंडा में रहने वाली रुक्मणी राठौर का विवाह 11 दिसंबर 2020 को सामाजिक रीति रिवाज के साथ बाराद्वार जांजगीर निवासी रामायण राठौर के साथ हुआ था। दोनों की शादी रामकृष्ण मंदिर में हुई थी । बताया जा रहा है कि शादी के दो-तीन महीने बाद से ही ससुराल के सदस्यों द्वारा दहेज न लाने के नाम पर रुक्मणी को परेशान किया जाने लगा। मोटरसाइकिल की मांग करते हुए पति राम नारायण राठौर, सास शकुंतला राठौर, ससुर दशरथ राठौर, जेठ बजरंग राठौड़, जेठानी मनीषा राठौड़ छोटी-छोटी बातों को लेकर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते। इस दौरान कई बार जान से मारने की धमकी दी गई ।जानबूझकर तीन बार मोटरसाइकिल से गिरा दिया गया, जिससे रुक्मणी के कमर पर गंभीर चोट लगी। हारकर इसकी शिकायत महिला थाने में की गई। नियम अनुसार पुलिस ने परामर्श केंद्र में काउंसलिंग भी की। पति और पति के परिजनों को समझाया गया, लेकिन बात ना बनी तो फिर पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीबद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
