हिंदुस्तानी सेवा समाज द्वारा इस बार नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में किया जाएगा 65 फीट ऊंचे रावण का दहन, 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन भी

प्रवीर भट्टाचार्य

असत्य पर सत्य, अहंकार पर विनम्रता और बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयदशमी पर इस वर्ष भी बिलासपुर के नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में हिंदुस्तानी सेवा समाज द्वारा भव्य रावण दहन उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां आरंभ कर दी गई है। बिलासपुर में विगत 72 वर्षों से यह आयोजन निरंतर किया जा रहा है, हालांकि कोरोना के दौर में एक दो वर्ष ऐसी भी बीते हैं जब यह आयोजन नहीं हुआ। कोरोना का प्रभाव अब लगभग समाप्त हो जाने से इस 73वे वर्ष में हिंदुस्तानी सेवा समाज भव्य रूप से रामलीला और दशहरा उत्सव मनाने की तैयारी है कर रहा है।


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व के पहले ही 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक तोरवा थाने के बगल में रामलीला का मंचन किया जाएगा। अकलतरी के आदर्श रामलीला मंडली के कलाकार भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंग का प्रदर्शन करेंगे, जिसकी प्रतिक्षा बिलासपुर वासियो को पूरे वर्ष भर रहती है । इधर 24 अक्टूबर शाम 6:00 बजे रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में रावण का दहन किया जाएगा। ज्ञानेश्वर कामले 65 फीट ऊंचे रावण का निर्माण कर रहे हैं। रावण और आतिशबाजी में करीब सवा लाख रुपए खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे शामिल होंगे ।उनके अलावा सांसद अरुण साव, रेलवे के जीएम और डीआरएम और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।

हिंदुस्तानी सेवा समाज के अध्यक्ष एच एस भदोरिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह रावण दहन और आतिशबाजी देखने के लिए पूरे बिलासपुर से हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे। बिलासपुर में ऐसे तो कई रावण दहन उत्सव होते हैं लेकिन सबसे अधिक भीड़ बुधवारी बाजार के पास हिंदुस्तानी सेवा समाज के आयोजन में ही जुटती है ।जिसे लेकर हर वर्ष की तरह इस बार भी इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए हिंदुस्तानी सेवा समाज के पदाधिकारी और सदस्य अभी से जुट गए हैं इसके लिए दशहरा उत्सव समिति और रामलीला समिति का भी गठन किया गया है, जिनके अध्यक्ष यू एस पांडे और राजवीर सिंह बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!