अब हेमू नगर में भी दूषित और गंदे पानी की सप्लाई का मामला, डायरिया फैलने की आशंका से सहमे वार्ड वासी, अन्य समस्याओं से भी दो-चार हो रहे लोगों की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं

नवल वर्मा

बिलासपुर में इस साल डायरिया से अब तक 8 मौत हो चुकी है। इससे पहले तालापारा, तार बाहर और सरकंडा क्षेत्र में इसका प्रकोप देखा गया था। वर्तमान में इमली पारा में डायरिया से करीब 50 लोग संक्रमित पाए गए हैं ।


इसी बीच शिकायत आ रही है कि हेमू नगर में भी दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। बताया जा रहा है कि तहसीलदार गली में पिछले चार-पांच दिनों से घरों में गंदा पानी सप्लाई लाइन से आ रहा है। इसके पीछे वजह बताया गया है कि तहसीलदार गली में लगे पंप के पास लीकेज है। वहीं कई स्थानों पर नालियों से गुजर कर पुरानी जर्जर पाइपलाइन आ रही है। इस मौसम में गंदा पानी घरों में आने से डायरिया फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है। कई इलाकों में पिछले 10 दिनों से पानी सप्लाई बंद होने की भी शिकायत है। हेमू नगर पानी सप्लाई टंकी का मुख्य मोटर खराब हो जाने के कारण पानी टंकी पूरी तरह से भर नहीं पा रहा है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में पिछले काफी दिनों से पानी की सप्लाई सामान्य रूप से नहीं हो पा रही है।

शिकायत करते हुए बताया गया कि हेमू नगर बॉम्बे आवास का सेफ्टी टैंक पूरी तरह से भर चुका है, जिसे साफ नहीं किया जा रहा। इसका प्रदूषण भी सप्लाई लाइन में जा रहा है। पूरे वार्ड में 26 से अधिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद होने, लंबे वक्त से नालियों की सफाई न होने, जगह-जगह नालियों पर मौजूद स्लैब के धंस जाने की भी शिकायत की गई है।


लोगों ने बताया कि बार-बार इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद और निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से करने के बाद भी कोई निदान नहीं हो रहा है । हेमू नगर में जगह-जगह से पाइपलाइन नालियों से गुजर रही है, जिनमें से अधिकांश पाइपलाइन पुरानी और जर्जर है, जिसके कारण यहां हर वक्त डायरिया जैसे संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है। मौजूदा संकट के दौर में लोग डरे सहमे हैं

कुछ क्षेत्रों में तो पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही। पिछले 5 सालों में हेमू नगर की व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सड़को में गड्ढे, जगह-जगह पाइपलाइन में लीकेज , पानी की सप्लाई अक्सर बाधित होना, स्ट्रीट लाइट का बंद होना, नालियों की सफाई न होना, गलियों में गंदगी आम बात हो चुकी है। लोगों का कहना है कि जब भी उन्होंने इसकी शिकायत पार्षद से की है तो उन्होंने नगर निगम में विपक्ष की सरकार होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया, जिसके चलते हेमू नगर वासियों का जीवन नारकीय बन चुका है। लेकिन वर्तमान में बड़ी चिंता दूषित पानी की सप्लाई है। कहीं ऐसा ना हो कि इमली पारा की तरह यहां भी डायरिया का संक्रमण हो जाए, इससे पहले ही यहां युद्ध स्तर पर सुधार कार्य की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!