
नवल वर्मा


बिलासपुर नगर निगम, ठेकेदार और स्थानीय पार्षद की लापरवाही देखनी हो तो फिर आपको विद्या- विनोबा नगर आना होगा। यहां वर्तमान में मुख्य मार्ग पर नालियों के निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा है, जिसके कारण आधे सड़क का ही इस्तेमाल हो पा रहा है, तो वही शिव मंदिर मार्ग प्रवेश के पास भी हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

यहां नाली पर मौजूद कल्वर्ट के बीच में गैप होने के बाद कई दुर्घटनाये हुई। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद नाली पर स्लैब की ढलाई तो हुई लेकिन नाली से निकले पुराने स्लैब को जस का तस सड़क किनारे ही रख दिया गया है। मोड पर यह स्लैब होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रात के अंधेरे में सड़क किनारे मौजूद ये भारी भरकम स्लैब दिखते नहीं है, जिससे टकराकर कई दो पहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं , तो वही कुछ कार चालक भी इससे टकरा चुके हैं ।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि करीब तीन-चार महीने पहले यहां सड़क पर पुलिया की ढलाई के बाद से ही उसमें से निकले स्लैब को सड़क किनारे डंप कर दिया गया है। स्थानीय पार्षद और निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन यहां से उन्हें हटाने की जरूरत किसी ने नहीं समझी ।

आने वाले दिनों में दुर्गा उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रतिमाओं के दर्शन के लिए शाम को निकलेंगे, जिससे सभी सड़कों पर वाहनों और पैदल यात्रियों का अतिरिक्त दबाव होगा। उस दौरान सड़क के किनारे मौजूद स्लैब परेशानी पैदा करेंगे ।बिलासपुर नगर निगम के पास सभी संसाधन होने के बावजूद इतना साधारण सा काम क्यों नहीं हो पा रहा है, यह नागरिकों को हैरान कर रहा है। वहीं स्थानीय पार्षद की कार्यशैली पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
