सीपत पुलिस ने 21.50 किलो गांजा पकड़ा है। इस मामले में चार आरोपी पकड़े गए हैं । सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार व्यक्ति नीले रंग के मोटरसाइकिल में पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा लेकर जा रहे हैं। यह लोग गतौरा की ओर से रॉक नहर पारा होते हुए मटियारी की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने ग्राम रॉक नहर पारा में घेराबंदी कर भोला शिकारी, दिलेर सिसोदिया, सन्नू शिकारी और विजेंद्र शिकारी को पकड़ा। यह लोग दो मोटरसाइकिल में सवार थे। उनके पास से चार प्लास्टिक बोरी मिली जिसमें कुल साढ़े 21 किलो गांजा मौजूद था, जिसकी कुल कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के दोनों मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है ।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।