बिलासपुर नारी शक्ति टीम ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री के नाम रेणुका सिंह को सौंपा आभार पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला आरक्षण विधेयक 2023 को लागू करने के लिए नारी शक्ति टीम ने उनका आभार व्यक्त किया है । इस विधेयक से लोकसभा, राज्य विधानसभा और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित होगी ।लोकसभा और राज्यसभा में 128 में संवैधानिक संशोधन के तहत नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करने के बाद इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होते ही यह कानून बन गया। इससे महिलाओं को संसद में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा। इसे महिलाओं के उत्थान के लिए क्रांतिकारी कदम बताते हुए बिलासपुर नारी शक्ति टीम ने प्रधानमंत्री से मिलकर आभार जताने का प्रयास किया लेकिन बिलासपुर में उनके व्यस्त कार्यक्रम के चलते यह संभव ना हो पाया। इसके बाद नारी शक्ति टीम की सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से भेंट कर उन्हें आभार पत्र सौंपा और नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू करने के लिए भाजपा एवं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। रेणुका सिंह ने इसके लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को वह स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें यह पत्र सौंपेंगी।

क्या लिखा है आभार पत्र में

आदरणीय प्रधानमंत्री जी सबसे पहले आपका छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक अभिनंदन है स्वागत है। आज हम छत्तीसगढ़ समेत पूरी भारत की महिलाओं की ओर से आपको उस महान और ऐतहासिक महिला आरक्षण बिल के लिए न केवल धन्यवाद देना चाहती है बल्कि दिल से कामना भी करती है कि आप जैसा नेत्रवित भारतीय राजनीति को मिलता रहे, आपने जो महिलाओं के लिए न केवल सोचा बल्कि राजनीति में आने के नए द्वार भी खोल दिये,जिसकी बाते तो पिछले सत्तर सालों से हो रही थी पर कभी वो सपना साकार नही हो पाया ,पर आपने अपनी इच्छाशक्ति से महिला आरक्षण बिल को न केवल लाया बल्कि कम समय पारित भी करवा दिया।ये नए भारत की स्वर्णिम युग की शुरुवात है जहाँ देश की राजनीति में महिलाएं पुरुष से कंधे से कंधे मिलाकर भारत के विकास की नई गाथा लिखेगी। प्रधानमंत्री जी आपको भारत समस्त महिलाशक्ति की ओर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करने के लिए धन्यवाद आपका ये कार्य भारतीय राजनीति के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा,आप स्वस्थ रहे दीर्घायु रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!