बिल्हा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में आठ जुआरियों को पकड़ा

बिल्हा पुलिस ने जुआड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम ग्राम एठुल काँपा पहुंची। यहां बांध के किनारे जुए का फड़ लगा था। पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अधिकांश जुआरी पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस के हाथ दो जुआरी ही लगे। ग्राम पेंड्री सरगांव निवासी शिवप्रसाद जोशी और तोरला सरगांव मुंगेली निवासी हरिदास धृतलहरे को पुलिस ने पकड़ा, जिनके पास से 26,780 रुपए बरामद हुए।

दूसरी कार्यवाही बिल्हा पुलिस ने ग्राम गोढी शमशान घाट के पास की। यहां भी जुए का फड़ लगा हुआ था। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर 6 जुआरियों को पकड़ा, जिनके पास से 14,500 रु जप्त किए गए । इस मामले में पुलिस ने राजू मनहर , संजय जांगड़े, मनीष वर्मा, जितेंद्र रजक , मुकेश ध्रुव सुर कमल लहरे के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!