कैलाश यादव
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार की रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ…. इस दौरान एक पक्ष के बदमाश युवकों ने मिलकर दौड़ा-दौडा़कर दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे व तलवार चलाए…. इस हमले में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं….उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है…. घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है….. शहर से लगे ग्राम ढेका में युवकों ने गणेश प्रतिमा स्थापित की थी….. गुरुवार की शाम युवक गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए डीजे पर नाचते हुए जा रहे थे……
इस दौरान डीजे में नाचते समय दूसरे गुट के युवकों ने महिलाओं, बच्चियों से छेड़ करते हुए विवाद शुरू कर दिया…..देखते ही देखते दूसरे पक्ष के युवक लाठी-डंडे, रॉड और तलवार लेकर आ गए….इस दौरान उन्होंने मिलकर एक पक्ष के लोगों की ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी…. बदमाश युवक उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारते रहे, जिससे दर्जन भर लोग घायल हो गए…..घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है….जिसमे कुछ युवकों द्वारा वहां खड़े युवकों को बेरहमी से पिटाई करते हुए कैमरे में कैद भी हुए है…
इस विवाद के दौरान बदमाश युवक डंडे व रॉड से बच्चे और बुजुर्गों की भी बेरहमी से पिटाई करते रहे….. हमले में ढेका में रहने वाले विष्णु, सुरेश मौर्य, अमर, संजीव, अनिल बघेल, विशेष, नान्हू, राहुल, सौरभ, नीरज, नमन, अभीषेक, विशाल और हरी मौर्य समेत अन्य युवकों को गंभीर चोटें आई है…. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है….वहीं घटना में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की CCTV के जरिये पहचान कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है……