

सूने मकान में चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीह पारा अमेंरी में रहने वाले वीरेंद्र सिंह 16 अप्रैल की शाम अपने घर में ताला बंद कर ड्यूटी पर रमतला कोनी चले गए थे। उनकी पत्नी कोथारी नवापारा में रहती है और वहीँ नौकरी करती है । 18 अप्रैल को दोपहर करीब 12:00 बजे जब वीरेंद्र सिंह घर लौटे तो देखा कि घर के हॉल के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरे पड़े हैं। उनके पीछे घुसे चोरों ने सैमसंग कंपनी का एलईडी, होम थिएटर, एलजी कंपनी का फ्रिज, गैस सिलेंडर , मिक्सी तथा अलमारी में रखे ₹20,000 चोरी कर लिए थे। चोर करीब ₹60,000 की चोरी को अंजाम देकर भाग गए थे। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी का घरेलू सामान बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पुलिस ने तत्काल उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने वीरेंद्र सिंह के घर चोरी करने की बात कबूल कर ली । आरोपी विनय खांडे और उसके दो नाबालिग साथियों से पुलिस ने चोरी की सामग्री बरामद की है। चोर नगद रकम खर्च कर चुके हैं।

सकरी पुलिस ने इसी दौरान सूने मकानों में चोरी करने वाले आदतन चोर को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जिसके कब्जे से करीब ₹25000 कीमती चोरी का सामान जप्त किया गया। गोकुलधाम घुरु में रहने वाला परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गया हुआ था। उनके पीछे उनके घर के दरवाजे में लगा ताला तोड़कर चोर टीवी, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। विवेचना के दौरान सकरी पुलिस को पता चला कि अमेरी में रहने वाले आदतन चोर देवेंद्र टोडर उर्फ दीपू का हाथ इस चोरी में हो सकता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने चोरी से साफ इनकार कर दिया, किंतु पुलिस की पूछताछ में आखिर वह टूट गया और उसने बताया कि उसने ही घुरु के सूने मकान में चोरी की थी। चोरी के टीवी और गैस सिलेंडर को उसने घर में छुपा कर रखा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इधर चकरभाठा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए वार्ड क्रमांक 9 चकरभाटा में रहने वाले संजय गढेवाल के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत ₹9600 है।
