बिलासपुर के श्रीराम क्लॉथ मार्केट, अग्रसेन चौक और तेलीपारा के करीब 10 दुकानों में लाखों रुपए की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एक दिन पहले ही कवर्धा से उसके साथी शिवा चंद्रावंशी को गिरफ्तार कर उसके पास से 23 लाख रुपए की सामग्री बरामद की गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास फरार था, जिसे पुलिस ने दुर्ग के स्मृति नगर से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि अगस्त महीने में बिलासपुर के श्रीराम क्लॉथ मार्केट ,अग्रसेन चौक और तेली पार में दुकान की छत में लगे टिन को काटकर दुकान में घुसकर नगद रकम चोरी करने के मामले में पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर पुलिस कवर्धा के कुख्यात चोरों तक पहुंची। कार्यवाही के दौरान पुलिस के हाथ जहां शिवा चंद्रवंशी लगा तो वहीं लोकेश खिड़की से कूद कर भाग गया था, जिसे पुलिस ने अब दुर्ग से गिरफ्तार किया है। बिलासपुर में हुई चोरी के मामले में उसके पास से 12.50 लाख की जप्ती हुई है। साथ ही बताया जा रहा है कि दिल्ली के जंगपुरा में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में भी उसके पास से साढे 18 किलो सोना, हीरे आदि भी पाए गए हैं ।सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस भी पहुंच गई है। इस मामले का खुलासा शुक्रवार को किया जा सकता है।