राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के दिशा निर्देश पर कक्षा पहली से पांचवी पढाने वाले शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणो मे सक्ती विकासखंड के चार संकुल जोन सकरेली बा में आयोजन किया गया।


जिसमें सकरेली बा बाराद्वार बस्ती पलाडी खुर्द बाराद्वार के कक्षा पहली से पांचवी पढाने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिए। एस सी आर टी रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषाओं एवं गणितीय कौशल दक्षता हासिल करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया नई शिक्षा नीति एन ई पी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले समस्त बच्चों में भाषा एवं संख्या ज्ञान की दक्षता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनरों के द्वारा सिक्स सी नवाजतन और 12 माडुल के समस्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र कुमार कश्यप राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक ने बताया कि एफ एल एन के सभी मॉडुल को समझने और सीखने के पश्चात बहुत ही आसानी से भारत सरकार के दिए हुए लक्ष्य को हमारे शिक्षक साथी प्राप्त कर सकते हैं। मास्टर ट्रेनर एवं शैक्षिक समनवयक घनश्याम साहू ने कहा सभी शिक्षकों को इन 7 बिंदुओं पर काम करना है तभी हम न्यू एजुकेशन प्लान के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

इस फ्लैन प्रशिक्षण में खिलौना आधारित शिक्षा स्कूलों में लागू करने के लिए एस सी आर टी से प्रशिक्षित शिक्षक मीरा देवांगन पुष्पेंद्र कुमार कश्यप नीरा साहू गायत्री साहू द्वारा चार संकुल जोन सकरेली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों को अपने अपने विद्यालय में जादुई पिटारा कैसे बनाएं और कैसे इनसे बच्चों को शिक्षा दिया जाए इन पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस योजना को संचालित के लिए सकरेली बा संकुल के समन्वयक सत्येन प्रकाश चौहान संकुल प्रभारी इंद्रल सिंह राठिया
बाराद्वार बस्ती से शैक्षिक समन्वयक पारेश्वर नाथ साहू संकुल प्रभारी गोविंद राठौर बाराद्वार से शैक्षिक समन्वयक प्रफुल्ल कुमार मिश्रा संकुल प्रभारी हिम्मत राठौर पलारी खुर्द से संकुल प्रभारी दिलीप कुमार जायसवाल शैक्षिक समन्वयक घनश्याम साहू का भरपूर सहयोग और योगदान रहा। सभी संकुल के शिक्षक भरपूर ऊर्जा एवं उत्साह के साथ दो चरणों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रदान किया गया 12 मॉड्यूल नवाजतन के बिंदुओं को समझा एवं सभी ने इन कार्य योजनाओं का सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!