

आज दिनांक 5 मार्च को बिलासपुर टेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह एवं नवनिर्वाचित पार्षद श्रद्धा कमल जैन के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर बिलासपुर के सभी टेंट व्यवसायी सपरिवार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन गुरदीप सिंह आज़मानी द्वारा किया गया। तत्पश्चात् अद्यक्ष श्री अमरजीत सिंह दुआ ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दी एवं पार्षद श्रद्धा जैन के जीत पर बधाई देते हुए कहा कि ये सौभाग्य का विषय है कि हमारे टेंट व्यवसायी की सुपुत्री नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर के आयी है।
इसके बाद सचिव कमल जैन ने सभी को होली की बधाई देते हुए सभी टेंट व्यवसायी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव में सहायता एवं आशीर्वाद देकर जिताया।

उसके उपरांत पार्षद श्रद्धा जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए और होली की बधाई देते हुए कहा कि इस जीत ने उन्हें कई अनुभव कराये जिनसे प्रेरित होकर वो आगे भी लोगो की सेवा करती रहेंगी। इसके पश्चात इस कार्यक्रम के मेजबान श्री सुरेन्द्र सिंह प्रतीक सिंह जी का भी मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा पार्षद श्रद्धा कमल का शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक जसवंत सिंह आज़मानी, नरेंद्र सिंह सलूजा, सुभाष सवन्नी, रणजीत कौर दुआ, संजय केशरवानी, राजेश मुदलियार, हजितकौर इश्पुरानी, इंद्रजीत सिंह इश्पुरानी, एडवर्ड मसीह, शेख शाकिब, धर्मू भई, सागर हमने, विकी रावलनी, मोहम्मद शकील, समीर ग़ुरबानी, गोलू साहू, रवि प्रजापति, अमन सिंह हूरा, उदित राणा, संतोष राणा, शंभु मिश्रा, मनिंदर सिंह सलूजा, ए.के. टेंट, मोहन श्रीवास्तव, संजय टेंट, सत्यप्रकाश देवांगन, राजू गुप्ता, सुजाता मिश्रा, मीना मिश्रा, विनीता राणा, राजेंद्र राजपूत, विष्णु कौशिक, जया जैन, महेश जैन, निशा जैन, सपना जैन, विनीता जैन, विमल जैन, सुनील जैन, समर्पित जैन, यशी जैन, मुस्कान रजक, आदि थे।

