“श्री पीताम्बरा पीठ” त्रिदेव मंदिर, सुभाष चौक, सरकण्डा, बिलासपुर छ.ग. में शारदीय नवरात्र उत्सव 15 अक्टूबर रविवार से 23 अक्टूबर सोमवर तक मनाया जायेगा। “पीताम्बरा पीठाधीश्वर” आचार्य श्री दिनेश जी महाराज ने बताया कि, श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ 18 जून 2023 से 27 नवम्बर 2023 तक निरंतर चलता रहेगा,जिसमें 36 लाख श्री बगलामुखी देवी के मंत्र से आहुति दिया जा रहा है। आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 15 अक्टूबर शारदीय नवरात्र आरम्भ, कलश स्थापना, श्री मनोकामना अखण्ड घृत ज्योति कलश प्रज्ज्वलित अभिजीत मुर्हत में दिनमान 11:36 से दिनमान 12:24 तक किया जायेगा। महाअष्टमी 22 अक्टूबर रविवार कन्यापूजन; महानवमीं 23 अक्टूबर सोमवार कन्यापूजन, भण्डारा नवरात्रि समापन, विजयादशमी 24 अक्टूबर, मंगलवार शमी-अपराजिता शस्त्रादि-आयुध पूजन किया जायेगा।

प्रतिदिन श्री पीताम्बरा पीठ में आयोजित कार्यक्रम

प्रात: 5 बजे – श्री रुद्राभिषेक एवं श्री महाकाली, महालक्ष्मी,महासरस्वती, नवदुर्गा, श्रीयंत्र, श्री ब्रम्हशक्ति बगलामुखी देवी अभिषेक, पूजन, महाआरती।
प्रात:8 बजे – यज्ञ मण्डप स्थित अवाहित देवी देवता पूजन।
प्रातः 9 बजे – श्री दुर्गासप्तशती पाठ
संध्या 6:30 बजे- महाआरती

रात्रि 8:30 बजे से 1:30 बजे तक – श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ

रात्रि 1:30 बजे- महाआरती
नोट:-
1) श्री मनोकामना अखण्ड घृत ज्योति कलश सहयोग राशि 31सौ रुपये मात्र।
2) श्री मनोकामना अखण्ड घृत ज्योति कलश आजीवन सदस्यता 51 हजार रुपये मात्र।
3)श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ में एवं कन्यापूजन, भण्डारा में सहयोग कर सकते हैं। भवदीय पं.मधुसूदन पाण्डेय व्यवस्थापक "श्री पीताम्बरा पीठ" सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छ.ग 7354678899

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!