हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के पवित्र अवसर पर सिम्स अस्पताल बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन जमात ए इस्लामी हिन्द ,बिलासपुर ने किया। शिविर में मिले रक्त को ज़रूरतमंद मरीज़ों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
रक्तदान शिविर के इस मौके पर जमाअत ए इस्लामी हिन्द छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वाहीद सिद्दीकी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जमाअत ए इस्लामी हिन्द द्वारा पूरे देश व प्रदेश में मानव सेवा किया जा रहा है, विशेष रूप से अनाथ बच्चों की पढ़ाई के लिए 1500/- हर माह उनके बैंक खाते में दिया जाता है। कंबल वितरण, रमज़ान के मौके पर एक माह का राशन, ऐसे कई काम बिना जाति व धर्म के भेदभाव के किया जाता है। अब्दुल वाहीद सिद्दीकी ने मुहम्मद सल्लाहु अलैहिवस्सल्लम की शिक्षा को बताते हुए कहा कि ” मुहम्मद सल्लाहु अलैहिवस्सल्लम ने फरमाया कि “तुम ज़मीन वालों पर रहम करो, आसमान वाला तुम पर रहम करेगा।” (हदीस)
इस अवसर पर जमाअत के कार्यकर्ताओं व हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया , शिविर में 27 यूनिट रक्तदान किया गया । जमाअत के जिला अध्यक्ष रशीद अंसारी, जमाअत के सदस्य एस. एम. सरफराज, खालिद हनिफि, नादिर खान, मोहम्मद उस्मान, नईम सिद्दीकी, आसिफ इक़बाल संजय चौहान , जुनैद अख्तर , सतीश कामले , अताउल्लाह खान , अरशद अली , नरेंद्र कुमार , आज़म , परवेज़ अंसारी, इरशाद , योगराज मेंढे , संजय चौहान , रुमान खान , नाज़िम , इकराम आदि इस शिविर में उपस्थित रहे।