आरपीएफ बिलासपुर द्वारा पुलिस थाना सिरगिट्टी को सुपुर्द किया गया आईपीसी 307 का अभियुक्त

दिनाँक 09.06.2022 को मध्य रात्रि लगभग 1.30 बजे रेलवे अंडरब्रीज तारबाहार फाटक के पास नषे के हालात में कुछ व्यक्तियों के द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों से पैसा मांगने पर नही देने के हुड़दंग तथा शोर शराबा की घटना सामने आने पर अंडर ब्रीज तारबहार फाटक के पास रेलवे यार्ड में तैनात आरक्षक दीनानाथ यादव, एवं आरक्षक शंभू शरण शुक्ला तुरंत तारबहार अंडरब्रीज के पास पहुचें कार्यरत गेट कीपर अभिनेष कुमार जो समय 22.00 बजे से 06.00 बजे तक तारबाहार फाटक में तैनात थें घटना के संबंध में बताये कि 03 व्यक्ति अन्य आने जाने वाले व्यक्तियों को रोककर नषे की हालात में पैसों की मांग कर रहे है। नही देने पर शोर-शराबा और हुड़दंग कर रहे हैं जिन्हें मना करने पर नही माने और मेरे साथ भी दुव्र्यवहार किये और केबिन को पत्थर से मारने लगे। तत्काल तैनात बल सदस्यों द्वारा मौके पर ही तीनों व्यक्तियों को पकडकर रे.सु.बल पोस्ट बिलासपुर लेकर चले गये। मामला तारबहार फाटक अंडरब्रीज के पास होने के कारण तथा पैसों की मांग कर छिनने एवं मारपीट धमकी देने के कारण तुरन्त इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस थाना को दी गई। मारपीट करने वाले व्यक्तियों से पूूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम- (01) रोहन कुमार मंडावी पिता- श्री सुनील कुमार मंडावी उम्र- 19 वष्र निवासी- सरदार मोहल्ला गुरूद्वारा के पास दुर्गाबाड़ए थाना- सिरगिट्टी जिला- बिलासपुर (छ.ग) (02) राहूल यादव पिता- स्व. सोहन यादव उम्र- 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 सरदार मोहल्ला गुरूद्वारा के पास दुर्गाबाड़ए थाना- सिरगिट्टी जिला- बिलासपुर (छ.ग) (03) बाॅबी बजाज पिता संतोष बजाज उम्र- 19 वर्ष निवासी- सरदार मोहल्ला गुरूद्वारा के पास दुर्गाबाड़ा थाना- सिरगिट्टी जिला- बिलासपुर (छ.ग) पूछताछ करने पर बताया कि अपने मित्र का बर्थर्ड पार्टी मनाकर लौट रहे थें, तारबहार फाटक के पास नशे के हालात में पैसों के लिए शोर शराबा तथा हुड़दंग करना स्वाीकार किया। जिसे रेेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर प्रभारी भास्कर सोनी द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला के आदेशानुसार मामला गंभीर होने के कारण सिरगिट्टी पुलिस थाना को तीनों आरोपियों को उचित कानूनी कार्यवाही हेतु सौंपा गया है। जिसमें अभियुक्त रोहन मंडावी उर्फ कादर पिता अनिल मंडावी पुलिस थाना सिरगिट्टी के अपराध संख्या 369/22 अंतर्गत धारा 294,323,506,307 तथा आर्म्स एक्ट का वांछित अभियुक्त था तथा शेष अन्य दो के विरुद्ध पुलिस थाना सिरगिट्टी में धारा 151, 107 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!