

ग्राम कोरमी में रहने वाले 36 वर्षीय सुखनंदन धुरी की खून से लथपथ लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सुखनंदन धुरी की लाश उसके अपने ही घर में कुर्सी पर बैठी हुई अवस्था में पाई गई है, जिसकी गर्दन एक तरफ लुढ़की हुई थी। जांच में पता चला कि उसके गर्दन पर किसी ने धारदार हथियार से हमला किया था।

पूछताछ में शुरुआती जानकारी यह मिली है कि रात में सुखनंदन अपने किसी परिचित के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान विवाद के बाद अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी जैसे किसी हथियार से वार कर उसकी जान ले ली और फरार हो गया ।घटनास्थल पर शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल आदि मिले हैं। पता चला कि मृतक शराब पीने का आदि था और घर में अकेला रहता है ।अक्सर उसके घर पर शराब की महफिल सजती थी, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुई। मौके पर पहुंची सिरगिट्टी पुलिस मर्ग पंचनामा कर हत्यारे की तलाश कर रही है।

