आधी रात को नौवीं कक्षा की छात्रा ने तोरवा छठ घाट पुल से नदी में लगाई छलांग

तोरवा छठ घाट पुल नया सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है । कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में कोई ना कोई यहां से कूद कर अपनी जान देने का प्रयास कर रहा है। ऐसे ही एक घटना सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात हुई। अपनी बहन के साथ रात करीब 1:00 बजे तोरवा छठ घाट पहुंची कक्षा 9 की छात्रा अदिति कठौते ने अचानक नदी से छलांग लगा दी। उसकी इस हरकत के बाद उसकी बहन बदहवास पुल पर इधर-उधर दौड़ रही थी। इस दौरान पुल से गुजर रहे कुछ लोगों की निगाह उस पर पड़ी जो मदद के लिए मौके पर रुक गए।

घटना की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद अधिकांश लोगों को तैरना नहीं आता था। इस दौरान वार्ड नंबर 12 सिरगिट्टी के पूर्व पार्षद सूरज मरकाम ने पानी में उतरकर छात्रा को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन रात अधिक हो जाने और अंधेरा होने की वजह से वे कामयाब नहीं हो पाए। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात हो जाने का हवाला देकर अगले दिन गोताखोरों की मदद से बच्ची को ढूंढने की बात कही।

इधर सूचना पाकर अदिति के माता-पिता भी मौके पर पहुंचे जिनके बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अदिति ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस मंगलवार को उसके शव की तलाश के साथ इस मामले से भी पर्दा उठाने का प्रयास कर रही है । इधर कुछ लोगों ने बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं के बाद तोरवा छठ घाट के पास सुरक्षा उपाय करने की मांग की है , जिसमें पुलिस चौकी के पुनः आरम्भ करने साथ मौके पर एसडीआरएफ टीम की तैनाती भी शामिल है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

युवती का शव हुआ बरामद

मंगलवार सुबह गोताखोरों ने अरपा नदी से युवती का शव बरामद कर लिया है। युवती के पिता अरुण कुमार ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां घर पर निचे के कमरे में पढ़ाई कर रही थी । अचानक छोटी बेटी बदहवास होकर तोरवा पुल की ओर भागी। बड़ी बेटी ने पीछा किया और पूछती रही की क्या हुआ लेकिन उसने कुछ नहीं बताया और सीधे पुल पर पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी। पिता का दावा है कि घर में तनाव जैसी कोई बात नहीं थी और ना ही छोटी बेटी द्वारा आत्महत्या करने के किसी कारण की उन्हें जानकारी है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर खुदकुशी के कारण का पता लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!