

बिलासपुर-नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा जनहित में जलकर की बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान पर अधिभार की राशि माफ किए जाने का निर्णय लिया गया है। लिए गए निर्णय के अनुसार ऐसे जलकर दाता जिन्होंने मार्च 2023 तक के जलकर का भुगतान नहीं किए है,उनके द्वारा यदि संपूर्ण राशि का भुगतान 30 जून 2023 तक कर दिया जाता है तो लगने वाले अधिभार की राशि को पूर्णतः माफ कर दिया जाएगा।
