
आकाश मिश्रा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रॉबिन हुड आर्मी बिलासपुर के रॉबिंस द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. दाल, चावल, बिस्किट आदि की किट का वितरित किया गया.

वितरित करते समय
हर्षवर्धन श्रीवास, अंतरिप साहा, नमन मोदी ,यश ,राजदीप सलूजा विभा जैन, प्रिंसी , सिद्धि सिदारा , प्रियंका चौहान , कमलेश , अक्षय मौर्य ,विवेक , निखिल आदि शामिल थे।

बिलासपुर के युवाओं का ग्रुप रॉबिन हुड आर्मी जरूरतमंद लोगों की मदद करती है आप भी इन से जुड़ सकते हैं। खास बात यह है कि रॉबिन हुड आर्मी संस्था सहायता के तौर पर किसी से भी पैसे नहीं लेती है.

अगर कोई सहायता करना चाहता है तो वो सामग्री इन्हें दे सकता है। जिसे ये लोग आगे वितरित करने का काम करते हैं। सामग्री डोनेट करने के लिए संपर्क करे 6263533597.

