


बिलासपुर/मस्तूरी – मस्तूरी ब्लाक के बोहनी गांव में टीम मानवता द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया शिविर में अदाणी फाउंडेशन, लायंस क्लब, आश्रयनिष्टा वेलफेयर सोसायटी जैसी संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। बोहरडीह एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बहुत से बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों ने अपना चेकअप कराया और निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की ।

शिविर में टीम मानवता से प्रिंस वर्मा ,अभिषेक ठाकुर,गोविंद राय,अरुणिमा मिश्रा , डॉ. के.के. श्रीवास्तव, डॉक्टर सुखनंदन साहू, दो जिज्ञासा चंद्राकर, डॉ मनोज चंद्राकर, डॉ विवेक महलवार, न्यू वंदना हॉस्पिटल के स्टाफ़ आदि शामिल हुए ।
