
आकाश मिश्रा

गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब का प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सह सचिव जैसे पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे दावेदारों के भाग्य का फैसला किया जा रहा है। शुरुआत सहसचिव पद की काउंटिंग से हुई, जिसमें आशीर्वाद पैनल के दिलीप जगवानी ने अपने प्रतिद्वंदी आपका पैनल के राजेंद्र ठाकुर को परास्त कर आशीर्वाद पैनल के लिए पहली जीत दर्ज की है। राजेंद्र ठाकुर को 130 वोट मिले । तो वहीं दिलीप जगवानी ने 237 वोट हासिल किये। 9 वोट निरस्त घोषित किए गए । इस तरह से 107 वोटो से दिलीप जगवानी ने जीत दर्ज की । हालांकि आशीर्वाद पैनल से पहले ही कोषाध्यक्ष के रूप में प्रतीक वासनिक और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोपी डे निर्विरोध जीत चुके हैं । इस तरह फिलहाल आशीर्वाद पैनल के पास 6 में से तीन पद आ चुके हैं।
