

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा बाजार के पास दो बदमाश तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तुरंत एक टीम मौके के लिए रवाना हुई, जिसने फरहदा बाजार के पास से गांव के ही 21 वर्षीय गौरव पटेल और 19 वर्षीय अमित यादव को तलवार के साथ रंगे हाथों पकड़ा। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

इधर तखतपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत 50 लीटर महुआ शराब सहित युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बीजा में 19 वर्षीय आर्यन बंजारे अपने घर में भारी मात्रा में शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो उसके पास से 50 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹5000 है ।आबकारी एक्ट के तहत युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
