मछली पकड़ने के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आकर बालक की हुई थी मौत, अब इस मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोप में अवैध बिजली कनेक्शन लेकर बोर चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गए बालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। अब इस मामले में अवैध विद्युत कनेक्शन लेकर बोर चलाने वाले को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला 17 दिसंबर का है। सीपत क्षेत्र के बरेली में रहने वाले बहोरन केवट का बेटा सुनील नहाने के बहाने तालाब में मछली पकड़ने गया था। पिता ने मना किया था तो भी बेटा नहीं माना। दोपहर को गांव के ही मधुर सिंह सिदार और चंद्रप्रकाश सिदार बोरी में भरकर बिजली का तार घर छोड़ने आए थे, जिन्होंने सुनील के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया। जब शाम तक सुनील घर नहीं लौटा तो फिर परिजन उसे ढूंढने निकले । घर में तार पहुंचाने आए चंद्रप्रकाश और मधुर ने सुनील के साथ होने से ही इनकार कर दिया। जब बार-बार पूछा गया तो चंद्रप्रकाश ने बताया कि सुनील की मौत हो चुकी है और उसे इन लोगों ने पुल के नीचे छुपा रखा है । मौके पर पहुंचने से अर्धनग्न अवस्था में सुनील की कीचड़ से लथपथ लाश मिली।
असल में सुनील केवट चंद्रप्रकाश और मधुर सिंह सिदार के साथ मछली पकड़ने गांव के तुंगा नाला में गया था। इस दौरान इन लोगों ने ध्रुव शंकर शुक्ला उर्फ टिल्ली महाराज के खेत में लगे बोर से बिजली का तार खींचा था। इसी दौरान सुनील केवट बिजली की तार के चपेट में आकर मारा गया।

इस मामले में पुलिस ने अब अवैध विद्युत कनेक्शन लेकर बोर चलाने वाले ध्रुव शंकर शुक्ला को भी दोषी पाते हुए उसके खिलाफ धारा 304 201, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!