पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा पिछले दिनों यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिले के स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को गंभीरता से देखते हुए एवं किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना,दुर्घटना घटित ना हो इस हेतु केंद्रीय सड़क सुरक्षा समिति, नई दिल्ली से प्राप्त दिशा- निर्देश का अनुपालन कराए जाने हेतु परिवहन कार्य में लगे हुए, बस वाहनों की मैकेनिक जांच, वाहन प्रपत्र सहित स्पीड गवर्नर एवं चालक परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कराई जावे।
आदेश के परिपालन में आज बिलासपुर पुलिस (यातायात) व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय पुलिस परेड मैदान में जिले में संचालित स्कूली,कॉलेज के परिवहन बसों को एकत्र किया जिसमे भौतिक निरीक्षण, फिटनेस आदि की जांच के साथ चालक परिचालक के स्वास्थ्य परीक्षण,माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी 16 बिंदु के अनुसार विधिवत जांच की गई,इस जांच में 166 बस शामिल हुई तथा उनके चालक/ परिचालक के स्वास्थ्य परीक्षण में सभी की आंखें तथा स्वास्थ्य सही पाया गया।
इस सम्बंध में ए0एस0पी0 श्री नीरज चंद्राकार ने बस चालको/परीचालको से कहा – “स्कूल, कॉलेज बसों में चलने वाले चालक एवं परीचालक स्कूली बच्चों के अभिभावक बनकर चले, उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें तथा ऐसा कोई भी व्यवहार ना करें,जो नादान बच्चों के मन मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव डालें, इसी क्रम में ए0एस0पी0 ने बस चालको का चरित्र सत्यापन संबन्धित थाने से बुलवाया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी चालक परिचालक इस कार्य में संलग्न नहीं रखा जायेगा एवम आज उपस्थित वाहनों के अलावा भी हमारी टीम स्कूल/कॉलेज में बसो का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा “
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित चालक/परीचालकों को आर0टी0ओ0 श्री असीम माथुर ने नियमों के अनुसार ही चलने की हिदायत दी तथा डी0एस0पी0 ट्रैफिक श्री संजय साहू ने कहा कि- “जब भी सड़कों में चले यातायात नियमों का पालन करें”, जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर श्री उमा शंकर पांडे ने चालकों को यातायात नियमों का पालन के साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बिलासपुर पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर इसी क्रम में स्कूली एवं कॉलेज बसो का परीक्षण किया जाएगा।