जिला बिल्डिंग ठेकेदार संघ ने की हर वर्ष की भांति देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना, शामिल हुए अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सुर्या भी

जिला बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन बिलासपुर के द्वारा देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई ,जिला बिल्डिंग ठेकेदार संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने बताया कि एसोसिएशन में लगभग 750 ठेकेदार शामिल है हर साल भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं लगातार 23 वर्षों से इमली पारा रोड महाराणा प्रताप भवन में भगवान विश्वकर्मा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा करते आ रहे हैं, पूजा के पश्चात भोग वितरण प्रसाद वितरण, भंडारा, वरिष्ठ ठेकेदारों का सम्मान, एवं शाम को भक्ति मय माहौल में जगराता का कार्यक्रम करते हैं, ठेकेदार संगठन में अंबुजा सीमेंट का भी बड़ा योगदान रहा अंबुजा सीमेंट अपना स्टॉल लगाए थे और सभी ठेकेदारों को पुरस्कार वितरण भी किया।

जिला बिल्डिंग ठेकेदार संघ में प्रमुख रूप से अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ,उपाध्यक्ष विजय बघेल , गुड्डा साहू, टिशु राणा, हरिश्चंद्र देवांगन, साहूकार भास्कर, लव कुमार सूर्या दुर्गेश सूर्यवंशी, थानु राम साहू ,सूरज सूर्यवंशी जवाहर लासकर छोटेलाल साहू ,सुरेंद्र बोल, राकेश सूर्यवंशी राजेंद्र बघेल, धर्मेंद्र सिंह तुलसी चंद्राकर, फेकू साहू, तुलाराम पटेल, मालिक राम आदि प्रमुख ठेकेदार मुख्य रूप से शामिल हुए

More From Author

अनजाने में अपनी मां से बिछड़ कर नन्हा बालक चढ़ गया था एक बस में, पुलिस की तत्परता ने बच्चे को बिछड़े माता-पिता से मिलवाया

एनटीपीसी सीपत स्टेशन में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा का धूमधाम से हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *