

बिलासपुर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने रविवार को अपना 62वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर दिनभर उनके बंगले पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शाम को कुंदन पैलेस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने वालों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भी विशिष्ट जनों, नागरिकों और कार्यकर्ताओं द्वारा श्री अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई दी गई। इस मौके पर बधाई देने वालों में आईटी सेल जिला सदस्य और भाजयुमो पूर्व उपाध्यक्ष ए वेंकट, विवेक डे, आशुतोष शर्मा, दीपक पाल ,राजा कर आदि शामिल रहे, जिन्होंने उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना की।




