

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी के. टी. ग्रुप के द्वारा भव्य बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो युवा उपस्थित रहें एवं समस्त नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को देश भक्ति के प्रति प्रेरित किया गया और एकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम आयोजक समूह प्रमुख करण ठाकुर ने बताया कि हमारा उद्देश्य सामाजिक समरसता और एकता स्थापित करना हैं।
जिसमे के,टी ग्रुप जिला प्रमुख करन ठाकुर के साथ साथ सैकड़ो युवा सिद्धांत ठाकुर,स्वप्निल ठाकुर,शुभम ठाकुर,सोहैल खान,गोविंदा गोस्वामी,मनु ठाकुर,विजय सारथी,संजय जांगड़े,शिवा साहू,अनमोल उप्पल,मोहित,वासु, आयुष ठाकुर,अज्जु,नानू,दाऊ, मोंटी,योगेश्वर सिंह,अजय पंडित एवम सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।
