सिरगिट्टी के एक घर में घुस गया जहरीला सांप, स्नेक रेस्क्यू टीम के सुनील सिंह ने सांप को पकड़ कर दिलायी राहत

कैलाश यादव

बरसात के इस मौसम में सर्प दंश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बारिश के दौरान या फिर भोजन की तलाश में अक्सर जहरीले सांप लोगों के घरों में घुस जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 आवास पारा 27 खोली में सामने आया, जहां राकेश यादव के घर में एक जहरीला सांप घुस गया। उस वक्त घर में केवल दो बच्चे ही मौजूद थे । सांप एसबेस्टस सीट के छत में मौजूद एंगल में खुद को लपेटकर बैठ गया। माता-पिता काम पर गए हुए थे। शाम को लौटने पर राकेश यादव को इसकी जानकारी हुई। घबराकर उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम के सुनील सिंह को फोन लगाया, जो मौके पर पहुंचे और कुछ प्रयास के बाद सांप को ढूंढ निकाला। बताया जा रहा है कि चूहा की तलाश में सांप घर में घुसा था और चूहा खाने की वजह से वह सुस्त पड़ा था। सुनील सिंह ने बताया कि पकड़ा गया सांप अशरिया सांप है जो जहरीला होता है। सांप की लंबाई करीब 6 फीट बताई जा रही है ।


एक तरफ जहां जहरीले सांप लगातार घरों में घुस रहे हैं वही सांपों को पकड़ने वाले भी कभी भी कहीं भी मौके पर पहुंचकर लोगों को राहत दिला रहे हैं , जो प्रशंसा के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!