
यूनुस मेमन

बदमाश को अपने घर के सामने रोड पर पड़ा एक मोबाइल क्या मिल गया उसने इसका इस्तेमाल अपने दुश्मन को धमकाने के लिए कर दिया । ग्राम सीपत के मछुआरा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर को किसी ने फोन कर धमकी दी । उनके मोबाइल पर आए कॉल में किसी अनजान व्यक्ति ने उनके परिवार वालों को गंदी गंदी गालियां देते हुए उन्हें एक्सीडेंट रच कर उनकी जान लेने की धमकी दी । घबराकर राजेंद्र धीवर ने सीपत थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की तो मोबाइल नंबर अभिषेक सूर्यवंशी का पता चला। सीपत निवासी अभिषेक से पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ दिन पहले उसका मोबाइल कहीं गायब हो गया था। इसके बाद उस नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस ग्राम सीपत निवासी 24 वर्षीय शुभम कुमार रात्रे तक जा पहुंची। शुभम ने बताया कि चार-पांच दिन पहले उसे अपने घर के सामने रोड पर यह सिम मिला था जिसका उपयोग कर उसने राजेंद्र धीवर को धमकी दी थी। इस तरह वह उन्हें डराना चाहता था, क्योंकि वह उनसे पुरानी रंजिश रखता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
