यूनुस मेमन
रतनपुर में पंजाब नेशनल बैंक कियोस्क शाखा कर्रा में चोरी करने वाले नाबालिको को पुलिस ने पकड़ा है। 23 और 24 फरवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र कियोस्क शाखा ग्राम कर्रा का शटर और ताला तोड़कर ₹93,910 नगदी रकम चोरी कर ली थी। इसकी रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम जाली में रहने वाला नाबालिक इन दिनों अनाप-शनाप पैसे खर्च कर रहा है।
पहले भी चोरी और लूटपाट के मामले में वह पकड़ा जा चुका था। सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस ने नाबालिग को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपने ही गांव के दूसरे और लड़कों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। हालांकि उनके कब्जे से केवल ₹27,000 ही बरामद हुए। इन लोगों ने शेष रुपए मोबाइल, नए कपड़े और मौज मस्ती में खर्च कर दिए थे, जिन्हें भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस को कुल ₹40,000 की संपत्ति हाथ लगी है। सभी आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।