यूनुस मेमन

रतनपुर :- रतनपुर थाना परिसर में होली एवं शबे बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसका प्रमुख उद्देश्य नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखना था, इस बैठक के दौरान रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा के द्वारा होली पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाने के लिए कई आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए गए तथा उनके द्वारा शांतिपूर्ण वातावरण व भाई चारे के साथ होली मनाने को लेकर उपस्थित लोगों व जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया, चूंकि होलिका दहन के दिन ही मुसलमानों का त्यौहार शबे बारात भी है शबे बरात की रोज रात में मस्जिदों में तकरीर होती है एवं मुस्लिम भाई कब्रिस्तान भी जाते हैं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो ऐसी स्थिति में 7 मार्च की रात और 8 तारीख को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निश्चित स्थान में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जाएगा तथा होली , पर्व के दिन शराब बेचने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही भी कि जाएगी, इसके अलावा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना को देखते हुए होली के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और रफ ड्राइविंग तथा बाइक में तीन सवारी फर्राटे भरने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और इस बैठक रतनपुर बिजली विभाग के ई ई राजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि होलिका दहन उचित स्थान पर करें ताकि ऊपर तार ना हो जिससे आग की लपटें तार तक ना पहुंचे और बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे अंत मे थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने होली पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील कि गई इस मौके पर उक्त बैठक में नगर के वरिष्ठ नागरिक गण,नगर पालिका , पार्षद, एल्डरमेन,जनप्रतिनिधियों के अलावा आसपास ग्राम पंचायत के सरपंच व पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!