महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन पर साथ ही सचिव बिंदु सिंह जी के योगदान से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शिक्षक सम्मान समारोह के साथ ही बाल भगवान तथा बालिका शिक्षा के उत्थान हेतु ” बाल मुकुंद विद्यालय, भारतीय नगर, बिलासपुर में शिक्षक दिवस एवं विश्व साक्षरता दिवस पर विभिन्न सेवा कार्य का सफल आयोजन किया गया।
महिला जागृति समूह बिलासपुर ,जिला की लगभग 250 जागरूक महिलाओं की टीम है जो सतत विभिन्न सेवा कार्यों में संलग्न तत्पर रहती हैं। समूह की 40 सदस्य, कोई भी किसी भी प्रकार के सेवा कार्यों के लिए सदैव आर्थिक मदद के लिए तैयार रहतीं हैं।
विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमति क्षत्रिय के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मंच संचालन श्री रवीन्द्र पांडे के द्वारा किया गया।
महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्षा ज्योति सक्सेना के कुशल नेतृत्व में सेवा कार्य का संपादन किया गया।
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु समूह की सदस्य शोभा गुप्ता एवं नंदिनी तिवारी द्वारा विद्यालय की दो छात्राओं नवनीत दिवाकर कक्षा 8 और तनाश परवीन कक्षा 4 , वार्षिक फीस जमा कर सराहनीय कार्य किया गया।
आर्थिक रूप से पिछड़े एवं जरूरत मंद विद्यार्थियों को जुते मोजे एवं शिक्षण सामग्री वितरित किए गए, साथ ही साथ ही सचिव बिंदु सिंह, सुनीता चावला, रेणु रानी गौतम, डॉ पिंकी गौर,जी के पिल्ले, संध्या सिंह, भूमिका डोडेजा, ऊषा भागे, रुबी छाबड़ा , संगीता साहू, डॉ सुषमा पंड्या, सुमिता दास गुप्ता, प्रीति ठक्कर, डॉ अलका यादव अश्विनी यादव, अनीता शर्मा, गौरी कश्यप,शशि सिंह , परवीन आलम,नंदिनी तिवारी इत्यादि सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही और इनके द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया गया ।
विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को पेन, पेंसिल, रबर , चॉकलेट और गिफ्ट प्रदान किया गया।
विद्यालय के प्रधान शिक्षिका का सम्मान शॉल और श्री फल से किया गया एवं सभी शिक्षकों को श्री फल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मटका फोड़, समूह गीत, समूह नृत्य, श्री कृष्ण सुदामा चरित्र को बहुत ही मनमोहक तरीके से नाटिका के रूप मे प्रस्तुत किया गया।
समूह की सदस्यों द्वारा बच्चों को गिफ्ट दिया गया।
कार्यक्रम में समूह की शिक्षिका सदस्यों को भी श्री फल द्वारा सम्मानित किया गया।
समूह की सचिव बिंदु करण सिंह के द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। साँस्कृतिक सचिव जी के पिल्ले द्वारा धन्यवाद ज्ञापन सौंपा गया।