कैलाश यादव
बिलासपुर शहर के आसपास लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी और चोरी के मोटरसाइकिल को कबाड़ियों द्वारा काटकर खपा देने के मामलों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि सरकंडा पुलिस ने चिंगराज पारा सरकंडा निवासी एक ऐसे मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 10 चोरी के मोटरसाइकिल जप्त किए गए हैं । सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई है, जिन्होंने पता लगाया कि चिंगराजपारा में रहने वाला राहुल देवदास बलौदा बाजार, भाटापारा रेलवे स्टेशन के पास मोटरसाइकिल से घूम रहा है और मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस को उस पर संदेह हुआ।पुलिस ने जब रिकॉर्ड की जांच की तो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 पी 0712 चिंगराजपारा निवासी जगमोहन यादव की निकली, जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी का राहुल देवदास को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली । साथ ही बताया कि बिलासपुर शहर के अलग-अलग भीड़भाड़ वाले स्थानों से वह लगातार मोटरसाइकिल चोरी कर रहा था और उन्हें चिंगराज पारा के अलग-अलग जगह में झाड़ी झुरमुट में मोटरसाइकिल को छुपा कर रखता था। आरोपी के कब्जे से उसकी निशान देही पर झाड़ियां से दो स्कूटी और 8 मोटरसाइकिल जप्त हुए, जिनकी कुल कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है।