रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अशोक नगर सरकंडा डीएलएसए कॉलेज के पास रहने वाले अश्वनी कुमार द्विवेदी जमीन खरीदी बिक्री का काम करते हैं , जिनकी पहचान तोरवा निवासी अभिषेक पटेल से हुई थी। अभिषेक ने उन्हें झांसा दिया कि अभिषेक का रिश्तेदार रेलवे जोन ऑफिस में बड़े पद पर काम करता है और वह रेलवे में नौकरी लगा सकता है । अश्वनी कुमार त्रिवेदी उनके झांसे में आ गए और अपने बेटे अमन द्विवेदी को पोर्टर के पद पर नौकरी लगवा देने की बात की। इसके लिए अभिषेक पटेल ने 8 लाख रुपये की मांग की।लेकिन अश्विनी ने बताया कि वह 8 लाख रुपए देने में सक्षम नहीं है। जिसके बाद तय हुआ कि शुरू में अश्विनी कुमार ₹600000 देंगे और फिर नौकरी लग जाने के बाद शेष ₹200000 दिया जाएगा। किसी तरह कर्ज लेकर उन्होंने अभिषेक पटेल को ₹600000 दे दिए ।
अभिषेक ने 2 महीने में ही नौकरी लग जाने का वादा किया। इतना ही नहीं उसने स्टांप पेपर पर भी लिख कर दिया, लेकिन फिर नौकरी नहीं लगी नौकरी नहीं लगी । तो अभिषेक पटेल ने रकम लौटाने से भी इंकार कर दिया। रकम मांगने पर वह परेशान मत करो कहने लगा। तंग आकर अश्वनी कुमार द्विवेदी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। मामला दर्ज होने के बाद अभिषेक पटेल फरार हो गया। पुलिस को जानकारी मिली कि वह कोरबा और जांजगीर में छुप छुप कर रहता है और बीच-बीच में अपने घर तोरवा आता है । इस जानकारी के बाद सरकंडा पुलिस ने अभिषेक पटेल को उसके तोरवा स्थित घर से धर दबोचा । आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।