निजात अभियान के साथ अब आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस सख्ती बरस रही है। इसी क्रम में सिविल लाइन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ठेठा डबरी के पास अवैध रूप से एक व्यक्ति शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर टेकचंद प्रजापति उर्फ टोपू को पकड़ा, जिसके पास मौजूद है एक हरे रंग के प्लास्टिक बोरी में 48 नग प्लेन देसी शराब मौजूद था , जिसकी कीमत 4800 है ।साथ ही उसके पास 29 पाव देसी मसाला सील बंद बोतल भी मिली, जिसकी कीमत 3480 रुपए है। कुल 72 पाव शराब की कीमत 8280 रुपए है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है । बताया जा रहा है कि आरोपो टेकचंद प्रजापति जुआ, सट्टा का कारोबार करता था, जिसके बंद हो जाने पर वह अवैध शराब बेचने लगा। उसके खिलाफ पहले भी 13 प्रकरण जुआ अधिनियम के तहत दर्ज हैं।
इसी तरह कोटा पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोनचरा में पहुंची, जहां भगवान सिंह के कब्जे से 19 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।