
आलोक

प्रदेश कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा के भानूप्रतापपुर से प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है उन पर दुष्कर्म के आरोप लगाकर प्रदेश कांग्रेस लगातार भाजपा प्रत्याशी को घेर रही है, जिस पर भाजपा का कहना है कि अगर ब्रह्मानंद नेताम ने कोई गुनाह किया है तो सरकार उस पर एक्शन क्यों नहीं ले रही है। केवल झूठे आरोप लगाकर भाजपा प्रत्याशी को फसाने की कोशिश हो रही है। इसी बात पर विरोध दर्ज कराने के स्वरूप मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर के द्वारा नेहरू चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। इससे पहले बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता नेहरू चौक में इकट्ठा हुए जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंकने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान पुलिस मुस्तैद थी उन्होंने पुतले को भाजयुमो कार्यकर्ताओं से छीन लिया लेकिन इस बीच पुलिस ने पुतले पर पानी की बौछार की और फायर एडजस्टिंग से पुतले को बुझाने की कोशिश की लेकिन या फायर एक्जिस्टिंग पुतले की बजाय भाजयुमो कार्यकर्ताओं के चेहरे में लग गया जिससे उन्हें तकलीफ होने लगी।

ऐसे में मामला बढ़ गया और पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी की नौबत आ गई लेकिन पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी ज्यादा देर नहीं चली और समझाइश के बाद मामला जरूर शांत हो गया। लेकिन भाजयुमो कार्यकर्ता नेहरू चौक पर ही धरने पर बैठ गए उनकी मांग थी कि वह शांतिपूर्वक आंदोलन करने आए थे लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती उनसे मारपीट की गई है , इसका विरोध वे जता रहे हैं। हालांकि लगभग आधे घंटे के हंगामे के बाद बिलासपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष को पुलिस थाने लेकर आई इसके बाद हंगामा शांत हुआ।
