सिविल लाइन पुलिस ने चांटीडीह निवासी मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है। बिलासपुर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी के मद्देनजर सिविल लाइन पुलिस ने यह कार्यवाही की है। सूचना के आधार पर मगर पारा चौक में मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे चांटीडीह निवासी इमरान उर्फ इम्मू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद हुआ।
इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागर टिकरापारा डीपी कॉलेज के पास रहने वाले पाडे खटीक को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 16,000 रुपए है ।आरोपी के पास से ₹3100 भी बरामद हुए हैं । बताया जा रहा है की डीपी कॉलेज के पास पाडे खटीक लंबे समय से गांजा और अवैध मादक पदार्थ की बिक्री कर रहा है।
पचपेड़ी पुलिस ने भी दो आरोपियों शिवानंद पटेल और विजय कुमार मार्शल के पास से कल 40.200 लीटर अवैध देशी शराब पकड़ा है, जिसकी कीमत 19,200 है।
पिछले दिनों फेंसिंग बनाने के लिए घर के बाहर रखे गए जालीदार के बंडल को चोरी करने के मामले में पुलिस ने कुछ और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम सोंठी निवासी राम अवतार वस्त्रकार के घर के बाहर रखे तीन क्विंटल जाली तार में से कुछ बंडल चोरों ने चुरा लिया था। पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी शाहबाज अली उर्फ मिंटू खान, प्रभात टेंगवार उर्फ बंटी , संदीप और माहेश्वर तिवारी रात में एक साथ घूम रहे हैं । इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा और उनके पास से चोरी का जालीतार बरामद किया।
हिर्री पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल में गांजा रखकर चकरभाठा से हिर्री जा रहे भानु प्रताप सिंह राजपूत को पकड़ा, जिसके पास से 3 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए गाँजा की कीमत 36,000 है।