
कैलाश यादव

नियम विरुद्ध बिलासपुर के कई बार और क्लब हाउस देर रात तक गुलजार रहते हैं, जहां युवकृतियां जाम छलकाते और धुएं के छल्ले उड़ाते हुए डांस फ्लोर पर धमाल करते हैं। खासकर वीकेंड सैटरडे, संडे पर तो यह खुमारी रात 2:00 बजे के बाद भी जारी रहती है। चाहे वह बिलासपुर शहर के भीतर मौजूद क्लब हो या फिर रायपुर रोड पर स्थित । सभी में एक जैसे ही नजारे दिखते हैं ।आम लोग और पुलिस भले ही इससे अनभिज्ञ हो लेकिन नई पीढ़ी के युवक युवतियों को इसकी भली जानकारी है, जहां वे देर रात तक खूब मस्ती की जाती हैं, और फिर यही युवा नशे की हालत में देर रात सड़कों पर भी मटरगश्ती करते नजर आते हैं ।
इस बार ऐसे ही कुछ युवक तारबाहर पुलिस के हाथ लग गए। देर रात करीब 2:00 बजे लिंक रोड स्थित एमिगोस क्लब के पार्किंग एरिया में एक दर्जन से अधिक युवा नशे की हालत में पाए गए। पता चला की रात 2:00 बजे तक बार और क्लब खुला हुआ था। इसके बाद पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि अब गोवा की तर्ज पर बिलासपुर में भी कई बार देर रात तक खुले रहते हैं, जहां शराब सिगरेट के साथ लड़के और लड़कियां कम कपड़ो में डांस फ्लोर पर खूब मस्ती करते हैं।