

तखतपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गौरेला पेंड्रा मरवाही के आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि सभी जेल में बंद थे ।ठाकुरिकांपा निवासी सुरेश साहू और सदर बाजार निवासी शैलेश सिंगरौल की मोटरसाइकिल तखतपुर मुख्य मार्ग से चोरी चली गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मोटरसाइकिल चोर जांजगीर चाम्पा जेल में बंद है जिसके बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट लेकर उन्हें गिरफ्तार कर वापस जेल में भर्ती किया। इस मामले में आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल जप्त की गई है। पुलिस ने अजय प्रजापति, दिनेश कुमार चक्रधारी, शिवम प्रजापति किशन कुमार रोहिणी और यशवंत कुमार पोर्ते को गिरफ्तार किया है।

इधर बेलगहना चौकी पुलिस ने अपने ही सगे भाई की हत्या करने वाले हत्यारे छतौना कोटा निवासी जय लाल भानु को गिरफ्तार किया है। जय लाल ले अपने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक जयलाल सनकी है। वह अपने भाई, भाभी से आए दिन विवाद करता था। बड़े भाई की शादी के बाद वह खुद भी शादी करना चाहता था। लेकिन, उसके लिए रिश्ता नहीं मिल रहा था। शादी तय नहीं होने के कारण वह अपनी भाभी को धमकाता था और घर से निकालने की धमकी देता था। आरोपी युवक ने पूछताछ में बड़े भाई की हत्या करना स्वीकार किया है, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
