बिलासपुर नगर निगम ने आज अपना बजट पेश किया ,बजट के संदर्भ में शहर ज़िला अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि बजट लोकहित कारी ,जनकल्याण कारी ,है ,जिन चीजों की आवश्यकता शहर के लोग लम्बे समय से कर रहे थे ,उनका ध्यान रखा गया है ,इसके लिए महापौर ,एमआईसी सदस्यगण ,पार्षद एल्डरमेन बधाई के पात्र है । श्री विजय पांडेय ने कहा कि गत दिनों नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव डहरिया जी का बिलासपुर आगमन हुआ था ,तब टैक्स वसूली पर चर्चा हुई ,मैं और महापौर रामशरण यादव ने सलाह दी कि पूर्ववर्ती सरकार ने इतना ज्यादा टैक्स बढ़ा दिया है कि व्यापारी वर्ग को पे करने में बड़ी कठनाई हो रही है ,जिसके कारण निगम को टैक्स नही मिल पा फ है ,साथ ही यूजर चार्जेज बहुत ज्यादा है ,तब माननीय मंत्री जी हमारी सलाह से इत्तेफाक रखते हुए प्रपोज़ल देने की बात की ,तब कमर्शियल यूजर चार्जेज 50% कम करना ,सहित मकान टैक्स ,व अन्य का टैक्स पूर्ववत रखने की बात की गई थी ,जिसे आज निगम ने पारित कर बड़ा निर्णय लिया है और इससे व्यापारी बन्धु बिना परेशानी के टैक्स जमा कर सकते है और निगम की आय में वृद्धि भी होगी ,
विजय पांडेय ने कहा इस वर्ष कोई टैक्स नही बढ़ाया गया है । जिससे आम जनता को बढ़ती महंगाई में राहत मिलेगी, इस बजट में महिला, बुजर्गो का भी ध्यान रखा गया है ,महिलाओ ,बच्चियों की एवइनिंग और मॉर्निंग वॉक के लिए राजकिशोर नगर में 6 एकड़ में गार्डन बनाया जाएगा जो केवल महिलाओं के लिए होगा ,इसीप्रकार बुजुर्गो के लिये अरपा नदी के किनारे उद्यान बनाया जाएगा ,साथ ही शहर के गन्दा पानी अरपा नदी में गिरता था और अरपा का पानी दूषित होता था ,उसके बचाव के लिये अरपा नदी के दोनो किनारों में बड़ा नाला निर्माण करने का प्रस्ताव में है ,विजय पांडेय नद कहा कि लोगो की अपेक्षा होती है ककम कीमत में अच्छा मकान मिले ,इसके लिए भी निगर निगम ने मंगला स्थित निगम की 28 एकड़ जमीन पर पीपीपी मॉडल से मकान बनाया जा रहा है जिसका लाभ जनता को मिलेगा और बिलासपुर में खुद का मकान होने की स्वप्न पूरा होगा । विजय पांडेय ने कहा आज का बजट क्रांतिकारी है ,जो शहर विकास में और सुख-सुविधा में मील का पत्थर साबित होगा